मशहुर हो जाना हैं तो रिअलिटी शो को अपनाना हैं !!!!!!



Vote for me now! Blogomania 2010 sponsored by Odyssey360 | The 24 hour online book store with 5 milion books to choose from.


इस शीर्षक को मैं शुरू से लेकर अंत तक एक कविता का रूप देना चाहूँगा जो की वाकीई में अपने आप में अद्वित्यहैं ! और वोह शुरू होती हैं इस प्रकार से

हां भाई,,,, क्या आपको मशहुर होना हैं,
बड़े लोगों से जान पहचान करवाना हैं ,
अपने को उनके बीचों में लाना हैं |
तब तो सिर्फ एक ही बहाना हैं ,
की रिअलिटी शो को अपनाना हैं |

अच्छा ,हर दिन सुर्ख़ियों में आना हैं ,
कोई बात नहीं , पेपर में हर दिन नाम छपवाना हैं ,
सभी के नजरों में आना हैं ,
तब तो इसका एक ही इलाज़ करवाना हैं,
और वोह हैं रिअलिटी शो को अपनाना हैं |

ठीक हैं भाइयों ,तो अब इस तरह नाम कमाना हैं ,
शादी का स्वयंवर कराके डुबकी लगाना हैं,
या घर परिवार का नाटक कराके एक दुसरे को बाहर निकालना हैं ,
सोच लो ,क्योंकि यह रिअलिटी शो का जमाना हैं ,
इज्जत का कबाड़ा निकल जाना हैं |

अब यदि सोच ही लिया हैं ,की रिअलिटी सो में जाना हैं,
भरपूर नाम कमाना हैं ,
राखी सावंत या राहुल महाजन की तरह बनना हैं ,
तो यारों में तो एक ही बात कहता हूँ
चार दिन की चांदनी ,फिर अँधेरी रात ,
पल में सूरज कब डूब जायेगा ,फिर छाएगी घनेरी अँधेरी रात !!!!!!!!!!!!!

0 Response to "मशहुर हो जाना हैं तो रिअलिटी शो को अपनाना हैं !!!!!!"

Post a Comment